Noida News: चितहेड़ा गांव को मिला विकास का त्रिसूत्र, सड़क, अस्पताल और स्टेडियम से खुलेगा प्रगति का नया द्वार

Noida News: दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो चली है। विधायक तेजपाल सिंह नागर के प्रयासों से क्षेत्र को एक के बाद एक महत्वपूर्ण परियोजनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को चितहेड़ा गांव को तीन बड़ी सौगातें मिलीं, जिनसे गांव का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
विधायक तेजपाल सिंह नागर ने चितहेड़ा गांव में चार लेन की सड़क, अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये तीनों योजनाएं गांव को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। गांव की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अब मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कर उसे चार लेन किया जाएगा। साथ ही दोनों ओर पक्के नाले और बिजली के खंभों की शिफ्टिंग भी की जाएगी। इससे न केवल जलभराव की समस्या खत्म होगी, बल्कि यातायात भी सुगम होगा।
गांव में पुराने भवन को हटाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। इसमें डॉक्टरों की नियुक्ति, आपातकालीन सेवाएं, उन्नत दवाइयां और मोबाइल चिकित्सा यूनिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे पशुपालकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
चितहेड़ा में बनने वाला बहुउद्देशीय स्टेडियम फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। यह न केवल खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच भी प्रदान करेगा।
विकास कार्यों की अनुमानित लागत
सड़क व नाला निर्माण 35 करोड़
पशु चिकित्सालय भवन 60 लाख
खेल स्टेडियम निर्माण 40 करोड़
विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
विधायक नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की धारा बहाने का कार्य योगी जी के नेतृत्व में ही संभव हो सका है। दादरी का यह विकास राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों और जनहितकारी दृष्टिकोण का परिणाम है। विधायक नागर ने कहा कि चितहेड़ा ही नहीं, पूरा दादरी क्षेत्र विकास के नए युग की ओर बढ़ रहा है। आज जो योजनाएं प्रारंभ हुई हैं, वे आने वाले समय में पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए मॉडल बनेंगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता
इस अवसर पर भाजपा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अमरीश प्रमुख, हरेंद्र नागर, एच के शर्मा, विचित्र तोमर, लक्ष्मण ठेकेदार, श्याम मास्टर, जयराम भगत, जगदीश भाटी, विजय प्रधान, प्रद्युम्न दरोगा, दिनेश भाटी, राजवीर प्रधान, आजाद भाटी, सुभाष भाटी, ईश्वर भाटी, संजय भाटी, नरेंद्र पंडित, अजय मास्टर, बीरे फौजी, वीरेन्द्र प्रधान, ब्रह्मपाल दरोगा, विक्रम फौजी, इकरम, हाकम, शैंकी भाटी, हरिश नागर, अजित दादा, नीरज प्रधान, योगेंद्र फौजी, जितेंद्र फौजी, जयभगवान भगत, राज सिंह, संजय नेता, इंद्रपाल, संजीव, रवि, मनीष प्रधान, तेजी मास्टर, सुरेंद्र, विजय भाटी, संदीप भाटी, ओमप्रकाश, सतवीर, भगतराम, हमू गुर्जर, प्रशांत भाटी, मदनपाल भाटी, धर्मेंद्र भाटी आदि।
Noida News: 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, 24 करोड़ की ठगी का आरोप

यहां से शेयर करें