Noida News: बच्चों की देखभाल में लापरवाही पर जिला अस्पताल के स्टाफ को डीएम की चेतावनी

Noida News: । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के मार्गदर्शन में बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक दनकौर, डॉ. संध्या सोनी ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, पोषण स्तर, चिकित्सा सुविधा और स्टाफ की कार्यशैली की गहन समीक्षा की। उन्होंने बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस समय एनआरसी में डॉ. शालिनी त्रिपाठी (चिकित्सक), आहार विशेषज्ञ सचिन मलिक और स्टाफ नर्स बलबीर सैनी की देखरेख में कुल 9 बच्चों का उपचार किया जा रहा था, जिनमें से एक बच्चे को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब 8 बच्चों का इलाज जारी है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने अवगत कराया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकतार्ओं द्वारा कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से एनआरसी नहीं लाया जा रहा है, जिससे समय पर उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर डॉ. सोनी ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि सभी कुपोषित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें तत्काल एनआरसी में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यकतार्ओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Capital Market: सेबी ने नवीनीकरण शुल्क नहीं चुकाने पर 13 निवेश सलाहकारों का पंजीकरण रद्द किया

यहां से शेयर करें