Noida News: आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश एवं जेवर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में “आकांक्षा स्टोर” का भव्य शुभारंभ किया गया। स्टोर का उद्घाटन आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह एवं गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने विधिवत रूप से फीता काटकर व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास, हुनर और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना रहा। डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि ‘यह स्टोर केवल उत्पादों की बिक्री का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं की प्रतिभा और स्वावलंबन की पहचान है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक महिला को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले।’ स्टोर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, परिधान, आभूषण, घरेलू सामग्री और खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने उड़ान स्वयं सहायता समूह की दिव्या से नीम-एलोवेरा साबुन, साथी समूह की मदीना शबरूनिशा से मसाले, उजाला समूह की गुड्डी से हस्तनिर्मित मसाले, और प्रजापति समूह की सत्यवती से जूट बैग एवं परिधान क्रय कर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
डॉ. अंकिता राज ने कहा कि आकांक्षा स्टोर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। समिति इस प्रकार की पहलों को लगातार समर्थन देती रहेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एसडीएम चारुल यादव सहित प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, डीसीपी यमुना प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, स्थानीय नागरिक एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
Greater Noida News: शिलांग से कोरियर के जरिए गांजा भेजने वाले गिरफ्तार

