पुलिस कमिश्नर ने शिवरों में पहुंचकर कांवड़ियों का जाना हाल-चाल, जानिए पुलिस के लिए क्या बोले

Noida police commissioner । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा श्रावण मास के दौरान चल रही कॉवड यात्रा के दृष्टिगत डीएनडी पर स्थित  कावड़ शिविरों  में सोमवार को पहुंच कर शिव भक्तों से बातचीत करते हुए उनसे हाल-चाल जाना, निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

Read Also:मोदी मंगलवार को बजट पर उद्योगमंडल सीआईआई के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

 

पुलिस कमिश्नर  लक्ष्मी सिंह के द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं व शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोएडा जोन के डीएनडी पर कावड़ शिवरों में कांवड़ियों से भेंट करते हुए कॉवड मार्ग पर बने कॉवड शिविरों का निरीक्षण करते हुए कॉवडियों की सुख सुविधाओं का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया।
शिविर में नियुक्त डॉक्टर टीम से वार्ता करते हुये शिव भक्तों के उचित उपचार हेतु निर्देशित व शिविर के अन्दर पानी/बिजली की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ कॉवड शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया एवं शिव भक्तों को कॉवड यात्रा सकुशल सम्पन्न करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही शनि सेवा समिति के अध्यक्ष मानसिंह चौहान से भी कावड़ शिविर के संबंध में जानकारी हासिल की।

यहां से शेयर करें