Noida News: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल चोरी की बाइक, दो तमंचे, कारतूस, लूटी हुई दो चैन बरामद

Noida News: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने क्षेत्रांतर्गत निजी अस्पताल के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिये।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर पुस्ता रोड पर भगाने का प्रयास करने लगे तभी मोटरसाइकिल अचानक से गिर गयी। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, पकड़े गए बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक पर सवार होकर चेन स्नेचिंग मोबाइल स्नेचिंग का धंधा करते थे पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे कारतूस खोखा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही बाइक, दो लूटी हुई चैन आदि बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक लेकर भागने लगे पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश बाइक से गिर गए और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान रविन्द्र कसाना उर्फ बल्लू पुत्र मुकेश निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड़ा जिला गाजियाबाद वर्तमान पता रानी गार्डन शास्त्री नगर थाना गीता कालोनी नई दिल्ली , पुनीत अरोड़ा पुत्र भगवानदास निवासी जड़ौदी बुराडी थाना बुराडी दिल्ली के रूप में हुई है।
घायल बदमाशों के कब्जे से 1-1 तमंचा मय 1-1 खोखा कारतूस व 01-01 जिंदा कारतूस ,2 स्नैचिंग की गई पीली धातु की टूटी हुई चेन व घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।  घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है। घायल दोनों बदमाशों पर एक-एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Noida News: डीसीपी यमुना प्रसाद ने किया पुलिस टीम के साथ प्रमुख मंदिरों का भ्रमण

यहां से शेयर करें