Noida News: नोएडा में पीजी के केयरटेकर ने की सुसाइड काफी दिनों से मानसिक तनाव में था, पुलिस कर रही मामले की जांच

Noida News: सेक्टर-73 स्थित पीजी में 25 साल के केयरटेकर ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि शाहजहांपुर के खुटार का चंदन तिवारी लंबे समय से सेक्टर-73 स्थित एक पीजी में केयरटेकर का काम कर रहा था। रविवार दोपहर एक बजे के करीब उसने पीजी के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में था। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते उसने सुसाइड किया है।
उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन शाहजहांपुर से शव लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। जिस पीजी में केयरटेकर ने सुसाइड की है उसका मालिक अमरपाल यादव है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद पीजी मालिक से पूछताछ करने की बात कह रही है।

Noida News: मूक-बधिर किशोर की हत्या में दो दोषियों को सजा, कुकर्म के बाद की थी हत्या, आजीवन कारावास और 1.15 लाख का जुर्माना

यहां से शेयर करें