Noida News: फोनरवा की मतदाता सूची में 12 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई
1 min read

Noida News: फोनरवा की मतदाता सूची में 12 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई

Noida News। फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Fonrwa) की सदस्यता सूची पर 12 आपत्तियां आईं। इसमें दो आपत्तियां ई-मेल के माध्यम से आईं, जबकि 10 फोनरवा दफ्तर में रखे बॉक्स में मिलीं। सभी आपत्तियों का शुक्रवार को बॉइलॉज के अनुसार निस्तारण कराया जाएगा। इसमें सेक्टर-51 के एच ब्लॉक के मनोनीत अध्यक्ष को सदस्यता सूची में शामिल करने की मांग की है। वहीं, कई संदिग्ध आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के सत्यापन की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : Noida News: महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के संस्कृति की झलक दिखी,डीसीपी हरीश चंद्र ने किया उद्घाटन

 

फोनरवा का सात जनवरी को होगा चुनाव, उसी दिन आएंगे परिणाम
चुनाव अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूरा चुनाव निष्पक्षता और बाइलॉज के अनुसार कराया जाएगा। सभी 12 शिकायतों का भी निस्तारण बाइलॉज के अनुसार किया जाएगा। फोनरवा के दो सौ 25 सदस्यों की 19 नवंबर को सूची जारी की गई थी। इसमें 20 और 21 दिसंबर को आपत्तियां मांगी गई थी। अब 22 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। 23 दिसंबर की शाम पांच बजे अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसी तरह चुनाव की तमाम प्रक्रिया पूरी करते हुए सात जनवरी को चुनाव कराया जाएगा और उसी दिन मतों की गिनती कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। वहीं फोनरवा के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत 21 पदों के लिए सभी प्रत्याशी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। इसके लिए प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने और बदलाव की मांग करते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें