Noida News: एनसीएलटी और एनसीएलएटी दोनों में गए बिल्डरों के बकाया वसूली को लेकर नोएडा प्राधिकरण तैयारी कर रहा है। यहां करीब 17 बिल्डरों के मामले चल रहे है। जिन पर करीब 7 हजार करोड़ रुपए बकाया है। ये बिल्डर अमिताभ कांत की सिफारिश से अलग है।
प्राधिकरण ने इन बिल्डरों को आॅफर किया है कि यदि ये दोनों संस्थानों से केस वापस ले तो अमिताभ की सिफारिश में इनको शामिल किया जाएगा। रिस्पांस नहीं मिलने पर अब प्राधिकरण दोनों संस्थानों में मजबूत से पैरवी करेगा। इसके लिए वकीलों के साथ एक रिव्यू बैठक की जाएगी।
वकीलों के साथ होगी रिव्यू बैठक
एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इस बैठक में सभी बिल्डरों की केस स्टडी को देखा जाएगा। एनसीएलटी और एनसीएलएटी में क्या जवाब देना है। इसको तैयार किया जाएगा और मजबूत पैरवी की जाएगी। ताकि बिल्डरों से विधि पूर्वक बकाया वसूल किया जा सके। बता दें, नोएडा में 57 बिल्डर परियोजना ऐसी है। जिनको अमिताभ कांस की सिफारिश का लाभ मिल रहा है। अब तक इन 57 बिल्डर परियोजनाओं में 34 बिल्डर परियोजनाओं ने इस योजना का लाभ लिया।
3125 फ्लैट बायर्स की हो चुकी रजिस्ट्री
इन्होंने योजना के तहत 25 प्रतिशत पैसा यानी 518 करोड़ जमा किया। ये कुल डेवलपर्स का 60 प्रतिशत है। वहीं 13 ऐसे बिल्डर प्रोजेक्ट हैं जिन्होंने आंशिक पैसा करीब 25.45 करोड़ रुपए जमा कराए। ऐसे में कुल 543.45 करोड़ रुपए जमा हुए। इससे कुल 4777 रजिस्ट्री कराई जा सकेंगी।
जिसमें से 3125 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री हो चुकी है। अब बारी एनसीएलटी और एनसीएलएटी के मामलों की है। जहां वकीलों की मजबूत पैरवी के बाद ही बकाया वापस आएगा। इसके लिए वकीलों के साथ बैठक की जाएगी। साथ लीगल सेल भी इसमें शामिल होगा।
इन बिल्डरों पर होगी पैरवी
एटीएस होम्स
सुपरटेक रियलटर्स
लॉजिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स
थ्री सी इसके अलावा अन्य भी है।
Noida News: 17 बिल्डरों से वसूलेगा बकाया 7 हजार करोड़, एनसीएलटी और एनसीएलएटी में करेगा मजबूत पैरवी, वकीलों के साथ होगा रिव्यू

