Noida News: आम आदमी पार्टी की एक संगठनात्मक बैठक दादरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कठेहड़ा में पार्टी कार्यकर्ता मोबीन खान के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो को दादरी और जेवर विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल मालाएं पहनाकर कार्यकतार्ओं ने उन्हें सम्मानित किया।
बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य हर घर तक पहुंचना, जनता की समस्याएं समझना और उनके समाधान के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने बताया कि संगठन को गांव-गांव तक विस्तार देने और युवाओं को जोड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
इस अवसर पर अशोक कमांडो ने कहा कि दादरी और जेवर जैसी अहम विधानसभाओं की जिम्मेदारी पाकर वे गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि वे हर गांव और बूथ पर संगठन को मजबूत करेंगे और जनता को ईमानदार व जनहितकारी राजनीति का विकल्प देंगे।
बैठक में जिला महासचिव कैलाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी, संगठन मंत्री प्रशांत रावत, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जीतू भाटी, सतीश गौतम, विवेक कुमार, उमेश पंडित, मोबीन खान, आशु खान, नसीम मलिक, जावेद अंसारी, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
Noida News: दादरी व जेवर विधानसभा के प्रभारी बने अशोक कमांडो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत

