Noida News: फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम से रुपये चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन,नगदी, चोरी करने के उपकरण आदि सामान बरामद

Noida News: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर लोगों के फंसे हुए रुपये चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 13 मोबाइल कवर, 46460 रुपये नकद, चोरी के उपकरण, मास्टर चाबियां, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, आईडी दस्तावेज और एक कार बरामद की गई है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी ट्विंकल जैन और थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने गोपनीय सूचना और स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन तीनों को सेक्टर-130 नोएडा के पास पुस्ता सर्विस रोड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी रोहित डंग पुत्र बलदेव, बीनस डंग पुत्र नंद किशोर डंग, वैभव बत्रा पुत्र तुलसी बत्रा को गिरफ्तार किया और उनसे 9 मोबाइल फोन, 13 मोबाइल कवर, 3 मास्टर चाबियां, 2 काली फाइबर प्लेट, 46460 रुपये नकद, 13 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एक कार बरामद की गई।
चोरी का तरीका:
अभियुक्त एटीएम मशीनों को टारगेट करते थे और मास्टर चाबी से नीचे लगे दरवाजे का ढक्कन खोलकर नकद निकासी स्थान पर फाइबर प्लेट लगा देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालता, तो ट्रांजेक्शन तो पूरा हो जाता, लेकिन फाइबर प्लेट के कारण पैसे बाहर नहीं आते। व्यक्ति असमंजस में वहां से चला जाता, तब यह गैंग मौके पर पहुंचकर मास्टर चाबी से ढक्कन खोलता और फंसे हुए पैसे निकाल लेता। यही प्रक्रिया यह लगातार दोहराते थे।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने एक-डेढ़ महीने पहले ग्राम वाजिदपुर स्थित एसबीआई एटीएम में भी इस तरह की चोरी की थी। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से प्रेरित होकर इस तरह का अपराध शुरू किया। वे पहले उन एटीएम की रेकी करते थे, जिनके दरवाजे आसानी से खोले जा सकते थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

Andre Russell News: एक महान करियर का शानदार अंत, टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

यहां से शेयर करें