प्रमुख मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा, डीसीपी नोएडा ने संभाली कमान

Noida News: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद द्वारा पुलिस बल के साथ नोएडा जोन क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख मंदिरों पर भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस ने बारिश के बावजूद मंदिरों के बाहर कड़ा पहरा रखा। श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात की स्थिति तथा पुलिस बल की ड्यूटी व्यवस्था का अवलोकन किया गया व निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देशित किया कि वे श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें तथा सुरक्षा दृष्टिकोण से हर संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में सक्रिय सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं समुचित पुलिस उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

 

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र में आज हंगामा, काले कपड़े पहन कर पहुंचे सांसद

यहां से शेयर करें