Noida News: आज सुबह लगभग 1 घंटे की भारी बारिश के कारण नोएडा सेक्टर-19 में भारी जल भराव हो गया। सेक्टर 19 RWA महासचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि सेक्टर के अंदर होकर गुजर रहे बड़े नाले (ड्रेन नं.2) का नवीनीकरण का कार्य तो पूरा हो गया लेकिन RWA के बार बार अनुरोध के बावजूद इस बड़े नाले की उचित ढंग से सफाई नहीं कराई गयी। अतः नाले के नवीनीकरण के बाद निवासियों को जो आशा थी कि इस बार जल भराव नहीं होगा, लेकिन निवासियों की आशा और नोएडा प्राधिकरण की जलभराव न होने की घोषणा के विपरीत इस बार भी सेक्टर -19 में भारी जल भराव हुआ। नाले और सड़कों का गंदा पानी इस बार भी घरों में भर गया। निवासियों को भारी कठिनाईयां हुई।


