Noida News: सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार रूट निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के निर्देशन व एडीसीपी सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय अरविंद कुमार ने पुलिस टीम के साथ कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यूपीपीसीएल, एनपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों पर चल रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसीपी अरविंद कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।
Puri News: पुरी मे 15 साल की नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, भुवनेश्वर AIIMS में भर्ती, हालत नाजुक

