Noida News: घरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों की नकदी-ज्वेलरी व लाइसेंसी पिस्टल बरामद

Noida News: थाना बीटा-2 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, लाखों रुपये की ज्वेलरी, 2 लाख से अधिक नकदी, सोने के सिक्के, चोरी में प्रयुक्त बाइक और शीशा तोड़ने के औजार बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि जेपी ग्रीन्स सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति के घर शीशा तोड़कर चोरी की वारदात की गई थी। बदमाश पिस्टल, नकदी, ज्वेलरी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि पीड़ित के यहां फरवरी 2025 में काम से निकाला गया जितेन्द्र पुत्र विजय, निवासी ग्राम लडपुरा, थाना कासना, इस वारदात का मास्टरमाइंड है। जितेन्द्र ने रात के समय अपनी टीवीएस स्पोर्ट बाइक (वढ 16 एर 7076) को दूर खड़ा किया और शराब पीने के बाद पैदल घर पहुंचा। सीसीटीवी से बचते हुए वह दीवार फांदकर अंदर घुसा और पेचकस व हथौड़ी की मदद से शीशा तोड़कर घर में दाखिल हो गया। वहां से उसने लॉकर में रखी पिस्टल, नकदी, ज्वेलरी चोरी की और बाइक से भाग निकला। चूंकि वह पहले जेपी ग्रीन्स में काम कर चुका था, उसे वहां की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। वह गेट पास और बायोमैट्रिक सिस्टम का बहाना बनाकर आसानी से निकल गया। चोरी के बाद जितेन्द्र ने माल को छिपाने और बेचने के लिए अपने भाई जुगेन्द्र पुत्र विजय की मदद ली। दोनों को थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में बीटा-2 पुलिस टीम ने कासना पुलिया से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं और कई वर्षों से जेपी ग्रीन्स जैसी हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में अलग-अलग घरों में काम कर चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Noida News: फोनरवा ने प्राधिकरण सीईओ से की मुलाकात

यहां से शेयर करें