Noida News: फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश का “सबसे स्वच्छ शहर” घोषित किए जाने पर बधाई। इसके साथ ही नोएडा को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ के अंतर्गत गोल्डन सिटी अवॉर्डसे भी सम्मानित किया गया, जो शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा और महासचिव केके जैन ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे नोएडा शहर के नागरिकों, प्राधिकरण और आरडब्ल्यूए के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
फोनरवा का यह निरंतर प्रयास रहेगा कि नोएडा आने वाले वर्षों में भी देश में स्वच्छता के क्षेत्र में शीर्ष स्थान बनाए रखे। इस अवसर पर फोनरवा के उपाध्यक्ष सुशील यादव, उपाध्यक्ष लाट साहब लोहिया, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा और कोशिंदर यादव उपस्थित थे।
Noida News: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लुट व चोरी के 26 मोबाइल फोन बरामद

