Noida News: सोशल मीडिया विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की की घोषणा की गई हैं। इस कड़ी में गाजियाबाद का प्रभारी नोएडा निवासी पवन शर्मा को बनाया गया है।
Read also: ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से वर्किंग होगी स्मार्ट: नगरायुक्त
सोशल मीडिया विभाग की चेयर पर्सन पंखुड़ी पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवम प्रभारी अविनाश पांडेय के निदेर्शानुसार नोएडा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश कमेटी के सदस्य पवन शर्मा को गाजियाबाद लोकसभा का प्रभारी बनाया है। प्रभारी बनाए जाने पर पवन शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि जो जम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वो पूर्ण इमादरी एवम तत्परता से करेंगे। कांग्रेस की नीतियों एवम उनके विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। तथा लोकसभा चुनाव में जहां का उन्हें प्रभारी बनाया गया है वहां वे पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करेंगे।