Noida News: प्रयागराज में इंटरनेट बंद, नोएडा में हाई अलर्ट

Noida News। प्रयागराज में हुए अतीक और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के बाद वहां इंटरनेट बंद कर दिया गया है। लेकिन यूपी के अन्य जिलो में पुलिस को सतकर्ता बरतने के निर्देश दिये गए। इस क्रम में जनपद गौतमबुध नगर में पुलिस भी हाई अलर्ट हो गई।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनोंध्व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Noida News:विजेताओं को जिलाध्यक्ष ओमवीर अवाना ने किया सम्मानित

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतमबुद्धनगर रवि शंकर छवि के निकट पर्यवेक्षण में रविवार को सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनोंध्व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की रोककर तलाशी ली जा रही है एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों, मुख्य बाजारों व प्रमुख स्थानों पर नागरिकों के साथ संवाद किया जा रहा है। सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करने एवं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया है।

यहां से शेयर करें