Noida News: नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में शवों बेकद्री

Noida News:

Noida News:नोएडा। लू और रिकॉर्ड गर्मी के कारण नोएडा में एक दिन में 14 लोगों की मौत हो गई। जिले में अचानक से प्रतिदिन होने वाली मौतों का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। बीते दो दिन में पोस्टमार्टम हाउस में आम दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक शव पहुंचे हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की लाइनें लगी रहीं। वहीं, सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक शव लाए गए। आलम यह था कि डीप फ्रीजर की व्यवस्था न होने से शवों को खुले में जमीन पर रखना पड़ा। डॉक्टरों की टीमें देर रात तक पोस्टमार्टम करने में जुटी रहीं। सामान्य दिनों में एक डॉक्टर की ड्यूटी ही पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगाता है, लेकिन अब तीन डॉक्टरों की ड्यूटी यहां लगाई गई है। स्वजन को भीषण गर्मी में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बेपटरी हो गए हैं। पूरे परिसर में शव रखे हुए हैं। कई जगह गंदगी फैली हुई है। ऐसे में लोगों के लिए बैठना भी मुश्किल हो रहा है।

Noida News:

बुधवार शाम तक हुए थे 20 पोस्टमार्टम
तेजी से पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन-तीन डॉक्टरों की टीम लगाई गई है, जिससे तेजी से पोस्टमार्टम हो सके। इसके बाद भी सभी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में 23 व बुधवार शाम तक 20 पोस्टमार्टम हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है कि लू लगने से होने वाली मौतों की जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दी जाए, लेकिन अभी तक नहीं मिली है।

आपदा के लिए तैयार नहीं पोस्टमार्टम हाउस
पोस्टमार्टम हाउस पर अव्यवस्थाओं की हकीकत भी सामने आ गई। शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर तक का इंतजाम नहीं है। कोल्ड रूम भी मौजूद नहीं है। ऐसे में शवों को खुले में ही छोड़ना पड़ा। पिछले दिनों पोस्टमार्टम हाउस में शव रखने की अव्यवस्था पर सवाल उठने के बाद चार में से एक डीप फ्रीजर को ठीक करा दिया गया था। इससे चार शव रखने की व्यवस्था ही हो पाई थी। जबकि आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत यहां न्यूनतम 20 शव रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।

Noida News:

अचानक बिगड़े हालात, टीम जुटी
डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव अचानक से बढ़े हैं। ऐसे में एक की जगह तीन डॉक्टर पोस्टमार्टम हाउस पर काम कर रहे हैं। सुबह 9 बजे से रात 10:30 बजे तक डाॅक्टर पोस्टमार्टम कर रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर की क्षमता बढ़ाने के लिए बजट अनुमति मिल गई है। जल्दी ही 14 शव रखने की व्यवस्था हो जाएगी। इसके अलावा सीएसआर फंड से एक एनजीओ की मदद से कोल्ड रूम भी यहां बनाया जाना है। इससे आपदा के समय शवों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

Noida News:

यहां से शेयर करें