Noida News: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अपने मंत्रियों, संसदो और विधायको को सक्रिय कर दिया है। इस क्रम में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की। यह उनकी पहली समीक्षा बैठक थी, जिसमें उनके तेवर कड़े रहे। अधिकारियों को मंत्री ने साफ संदेश दिया कि अगले दौरे में वह बंद कमरे में बैठकर समीक्षा नहीं करेंगे, बल्कि मौके पर ही योजनाओं का निरीक्षण होगा और आम जनता के बीच जाकर अधिकारियों के कार्यों का लेखा-जोखा लिया जाएगा। इस दौरे में यदि कहीं पर भी अधिकारियों की लापरवाही मिली या फिर विकास कार्यो में खामियां मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारी अपने सीयूजी फोन नंबर को नहीं उठाते हैं या फिर वह नंबर आॅफ मिलते हैं। प्रदेश सरकार ने ये फोन नंबर इसलिए सार्वजनिक किए हैं ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। वे अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सकें, इसलिए अधिकारी अपने सीयूजी नंबर अनिवार्य रूप से उठाएं। बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़े: Noida News:लेंटर मशीन में कंरट से दो की मौत, होटल मालिक-ठेकेदार पर
मौके पर होगा योजनाओं का निरीक्षणरू कुंवर बृजेश
जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Noida News: कमिश्रर लक्ष्मी सिंह (Noida police Commissioner Lakshmi Singh) ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में उन्हें जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने पुलिस के कामों की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर अपराधों में कमी आई है, जिसके लिए कमिश्नर व अन्य पुलिस अधिकारी बधाई के पात्र हैं। आगे भी उन्हें अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जनता के बीच पुलिस का विश्वास और अधिक बढ़ाना है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जो लेखपाल तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात हैं, उनका स्थान परिवर्तन किया जाए।
बैठक में विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी सुहास.एलवाई, संयुक्त पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि, सीडीओ तेजप्रताप, एडीएम प्रशासन डा नितिन मदान, एडीएम वित्त व राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ सुनील शर्मा समेत तमाम विभागों के अधिकारी शामिल थे।