Noida: एनईए की आम सभा में प्राधिकरण के पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोफा

Noida: नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन एनईए ने नव वर्ष के पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की वार्षिक आमसभा आयोजित की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम उपस्थित रहे।
एसोसिएशन अध्यक्ष चै राजकुमार सिंह ने बताया कि नव वर्ष 2025 पर प्राधिकरण कर्मचारियों की आमसभा के माध्यम से नव वर्ष मिलन कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 की प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ एसोसिएशन द्वारा विगत वर्ष में कर्मचारी हित में कराए गए कार्यों विशेष रूप से सेवानिवृत कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एनईए एवँ सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एसोसिएशन द्वारा नोएडा सीईओ का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्राधिकरण कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

ये अफसर रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री विशेष कार्य अधिकारी महेंद्र प्रसाद मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र प्रसाद गुप्ता वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार गुप्ता विशेष कार्य अधिकारी क्रांति शेखर अरविंद कुमार महाप्रबंधक मीना भार्गव आरपी सिंह वी के रावल महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल सचिव नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : Weather Update: पहाड़ों की रानी मसूरी और नैनीताल से ज्यादा ठंडा दिल्ली और नोएडा

यहां से शेयर करें