Noida Metro Restaurant: नोएडा। खानपान के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। अब मेट्रो कोच के अंदर रेस्तरां में बैठकर खाने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) एक्वा लाइन के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर यह व्यवस्था की गई है। यहां मेट्रो के कोच में रेस्तरां बनाया गया है। इस रेस्तरां में बैठने की व्यवस्था मेट्रो कोच की तरह है। यहां 50 से अधिक लोग एक साथ खाना खा सकते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के सेक्टर-137 स्टेशन पर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्तरां मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इसका अधिकारिक उद्घाटन नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी एवं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे करेंगे।
Noida Metro Restaurant:
कंपनी को प्रति माह के आधार पर देना होगा किराया
नोएडा-ग्रेनो मेट्रो एक्वा लाइन की राइडरशिप इन दिनों 55 हजार से अधिक चल रही है। वर्ष 2019 में शुरुआत के समय यह राइडरशिप आठ से दस हजार थी। रेस्तरां चलाने का जिम्मा सिटी सुपर मार्ट कंपनी को दिया गया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा।
कंपनी को 100 वर्ग मीटर में मेट्रो कोच और करीब 200 वर्ग मीटर में बाहर का एरिया दिया गया है। कंपनी को यहां लैंडस्केप विकसित करना होगा। ऐसे में कंपनी कोच के बाहर भी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था करेगी। मेट्रो कोच में बैठने की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
घंटे के हिसाब से किराया तय
मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्तरां में 50 लोगों के लिए एक साथ बैठकर खाने-पीने की सुविधा है। इसमें लोग जन्मदिन, बिजनेस बैठक आदि पार्टी भी आयोजित कर सकेंगे। एक्वा लाइन पर चलती मेट्रो में भी जन्मदिन और अन्य तरह की पार्टी करने की सुविधा है। इसके लिए घंटे के हिसाब से किराया तय है।
Noida Metro Restaurant:
एक्वा मेट्रो के एक कोच को रेस्तरां की शक्ल दी गई है। इसके बाहर के एरिया को भी कवर किया गया है। ग्राहकों के बैठने के लिए कोच के अंदर और बाहर व्यवस्था की गई है। पांच-छह दिन पहले इसकी सॉफ्ट ओपनिंग की गई। यहां आए कुछ ग्राहकों के खाने-पीने के ऑर्डर लिए हैं। रेस्तरां प्रबंधन इसे प्रशिक्षण अवधि मान रहा है। उनका कहना है कि ग्रैंड ओपनिंग में एनएमआरसी के एमडी के अलावा शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
यहां से होम डिलिवरी की सुविधा भी मिलेगी। कोच के डेकोरेशन को बदला नहीं गया है, हालांकि बीच में एक टेबल रखा गया है। कोच के बाहर के कवर्ड एरिया में सोफे भी लगाए गए हैं। रेस्तरां सुबह 11:30 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। इसे नौ वर्ष के अनुबंध पर एक एजेंसी को दिया गया है।
Noida Metro Restaurant: