NMRC Announced: बोड़ाकी तक दौड़ेगी मेट्रो, एनएमआरसी ने 2031 तक चालू करना का बताया प्लान

Noida Metro News In Hindi: बढ़ती आबादी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की प्लानिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में अब लॉजिस्टिक मल्टी मॉडल हब यानी बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का विस्तार करने को हरी झंडी मिल गई है। एनएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद प्ले बताया कि लंबे समय से मेट्रो विस्तार परियोजना की मांग की जा रही है। लोगों की मांग ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो विस्तार की है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के अहम रूट पर मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को मंजूरी आखिरकार मिल गई है। इस पर भी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। इस रूट पर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्रालय से मंजूरी मिलने की खबर है। इस रूट पर मेट्रो के चालू होने से ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।

सेक्टर 51 से शुरू होकर रहेगा ये रूट
महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रस्तावित मेट्रो रूट ग्रेटर नोएडा सेक्टर 51 स्थित डिपो से शुरू होकर जुनपत होते हुए बोड़ाकी तक जाएगा। इसकी कुल लंबाई 2.6 किलोमीटर होगी। इस पर दो स्टेशनों जुनपत और बोड़ाकी का निर्माण कराया जाएगा। बोड़ाकी स्टेशन को एक बड़े मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। वहां ट्रेन, मेट्रो, अंतरराज्यीय बस अड्डा, होटल और स्थानीय परिवहन की सुविधाएं मौजूद होंगी। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक केंद्र सरकार की ओर से मेट्रो परियोजना के विस्तार को लेकर डेडलाइन तय की गई है। 2031 तक इस रूट पर मेट्रो के दौड़ाने का दावा किया गया है। बोड़ाकी रूट के अलावा बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो विस्तार की भी तैयारी है। मेट्रो प्राधिकरण की ओर से इन दोनों रूटों की डीपीआर पहले ही सरकार को भेजी जा चुकी है। नोएडा मेट्रो रेल प्राधिकरण की ओर से लगातार इस मेट्रो रूट को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष लगातार योजना पेश की जा रही थी। आखिरकार इस पर मंजूरी मिल गई है।

 

यह भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट में मैक्स अस्पताल ने बनाया वल्र्ड रिकार्ड, डोनर की किडनी से ट्यूमर हटाने के बाद ऐसे किया एबीओ-इनकंपैटिबल ट्रांसप्लांट

यहां से शेयर करें