मेट्रो में कारतूस ले जाकर क्या करना चाहती थी महिला, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार और झठ से जमानत दे दी

Delhi Metro:

Noida News:  नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान महिला के बैग से 9 एमएम का कारतूस मिला। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि महिला के बैग में कारतूस क्या कर रहे थे। आखिकार इस महिला के पास ये कारतूस कहा से आया। दरअसल, बुधवार शाम को सीआईएसएफ ने महिला को को कारतूस के साथ पकड़ लिया। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। कुछ मिनटों बाद ही थाने से जमानत दे दी गई। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कबीरनगर निवासी आलिया नूर सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करती है। वह रोजाना कैब से ऑफिस आती है और मेट्रो से घर वापस जाती है। बुधवार शाम इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन से घर जा रही थी। जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर बैग को स्कैन किया गया तो बैग में एक 9 एमएम का कारतूस मिला।

 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: शराब घोटाला ,पूर्व CM के बेटे ED की हिरासत में

यहां से शेयर करें