Noida: डायमंड है लेकिन डायमंड से भी 80 फीसदी सस्ता है, नोएडा में खुला शोरूम

jewel-box in noida

Noida News: जो लोग नए नए डिजाइन की ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं, और वे डायमंड के शौकीन हैं। उनके लिए अच्छी खबर है नोएडा के सेक्टर 18 में वेव वन में ज्वेल बॉक्स खुल गया है जो कि डायमंड के जेवरात बेचता है लेकिन खास बात यह है कि यह डायमंड नैचुरल डाइमंड से 80 फीसदी सस्ते होते हैं, लेकिन देखने में और शून्य में है नैचुरल डायमंड से भी अच्छे लगते हैं। कोलकाता से ज्वेल बॉक्स में अपने शोरूम की शुरुआत की। आज 9वाँ शोरूम नोएडा में खोला गया है। इससे पहले दिल्ली लाजपत नगर में कंपनी ने शोरूम खोला था। कंपनी के फाउडर निपुण कोचर और विदिता कोचर ने बताया कि 18 कैरेट सोने इसमें जड़कर वह बेहतरीन से बेहतरीन डिजाइन बनाते हैं। ये लेब में बने डायमंड है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर है अधिक सेल

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी से बहुत अधिक सेल है, लेकिन शोरूम इसलिए खोले जा रहे हैं ताकि लोग खुद आकर छूकर देखें पसंद करें और खरीदे। इतना ही नही 15 दिनों के अंदर यदि किसी ग्राहक को पंसद नही आया तो 1000 रुपये काट कर पूरे रुपये वापस किये जाते है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में उन्होंने और उनकी बहन ने इस वेंचर की शुरुआत की थी। धीरे धीरे कर तीन साल में नौ शोरूम खोल दिए गए हैं और आधा दर्जन शोरूम जल्द ही खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां से खरीदी गई ज्वेलरी यदि कोई वापस करना चाहता है तो केवल मेकिंग चार्ज काटते है और डायमंड पर 20 प्रति कटौती की जाती है। निपुण ने बताया कि इस प्रकार की ज्वेलरी को लोग काफी पंसद कर रहे है।

 

Mumbai News: प्रिया यादव ने अभिषेक बच्चन को “गर्मजोशी भरा” व्यक्ति बताया, को-स्टार का रखते है पूरा ख्याल 

यहां से शेयर करें