Noida: सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडे नोएडा पहुंचे। वह सपा महानगर अध्यक्ष डा. आश्रय गुप्ता के आवास पर आए थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का हालचाल पूछने वह दिल्ली आए थे। इस दौरान उन्होंने जय हिंद जनाब से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से उनके देखते ही देखते राजनीति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले राजनीति को जनसेवा के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब राजनीति का मतलब केवल सत्ता में परिवर्तित होना हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय से राजनीति से नैतिकता में तेजी से गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा की राजनीति में जनता की भला भलाई सर्वोपरि होनी चाहिए। जो कि अब नहीं है।
यह भी पढ़े: इस IAS अफसर ने निकाल दी गौतमबुध नगर के बड़े-बड़े बदमाशों की बदमाशी
एक सवाल के जवाब में माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यूपी में सपा के शासनकाल को जंगलराज जो कहते हैं वह गलत है। कुछ घटनाएं हुई हैं लेकिन सपा के शासनकाल में विधि और कानून के अनुसार ही काम किया जाता था। आजकल एनकाउंटर करके जनता में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि बदमाशों को पकड़ कर कानून के तहत सजा दिलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारी उसे भी कानून की प्रक्रिया के तहत सजा दी गई। कसाब ने मुंबई में दर्जनों लोगों को मार डाला। उसे भी कानून के तहत फांसी पर लटका दिया गया। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि फिलहाल सपा किससे गठबंधन करेगी या नहीं। इस बारे में टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। बूथ स्तर पर मजबूत तरीके से कमेटियों का गठन किया जा रहा है और काफी स्थानों पर हो चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी फिलहाल काम कर रही है।