Noida: बिहार जा रही बस में भीषण आग, बाल बाल बचे 60 लोग

Noida:आज यानी बुधवार को समय करीब सवा तीन बजे डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि आज सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बस में आग लगी हुई थी।

सभी सवारी बाहर निकल गई कोई जनहानि नहीं हुई। लगभग 60 सवारी थी, बस नंबर न्च् 53 ळज् 2907 जो सेक्टर 37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी। बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगा बताया गया कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां आ गई आग को बुझा दिया गया

 

यह भी पढ़े : JHJ Exclusive:ऐसा क्या है प्राधिकरणों में जो आता है वह जाना नहीं चाहता पोस्टिंग के लिए चक्कर काटते है

यहां से शेयर करें