नोएडा से जुड़े हवाला कारोबार के तार, दिल्ली में 85 लाख रुपये के साथ दो पकड़े
1 min read

नोएडा से जुड़े हवाला कारोबार के तार, दिल्ली में 85 लाख रुपये के साथ दो पकड़े

नई दिल्ली । नई दिल्ली जिला इलाके में मथुरा रोड पर मंगलवार रात पुलिस ने पिकेट लगाकर जांच के दौरान बाइक सवार दो लोगों को 85 लाख रुपये के साथ पकड़ा है। दोनों यह रकम लेकर नोएडा जा रहे थे। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों से रकम जब्त कर ली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम दोनों नोएडा में कहां लेकर जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला की है। दिल्ली पुलिस ने आगे की जांच के लिए दोनों लोगों को आयकर विभाग को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े: Delhi News:इंस्पेक्टर की पत्नी ने कार से चार लोगों को मारी टक्कर, केस दर्ज

 

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली जिला पुलिस की टीम मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास रात करीब पौने आठ बजे जांच कर रही थी। चेकिंग को देखकर एक सफेद स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति यू टर्न लेकर भागने लगे तो पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर इन्हें धर दबोचा। जांच की तो उनके बैग से 85.87 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इनसे रकम के बारे में पूछताछ की तो ये स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कानूनी कार्रवाई की। इनकी पहचान मिस्बाहुद्दीन और शम्मीम हुसैन के रूप में हुई है। दोनों केरल के रहने वाले हैं।

आयकर विभाग को सौंपा
पुलिस ने दोनों को जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। ये लोग किसके लिए काम कर रहे थे और ये रकम किसकी है? इन सवालों के जवाब जानने में एजेंसियां जुट गई हैं। इससे पहले पुलिस को प्रगति मैदान लूट केस में भी यह पता चला था कि भारी रकम लूटी गई है। हालांकि, पुलिस ने उसमें करीब पांच लाख रुपये बरामद कर लिए हैं, बाकी की रकम अभी बरामद नहीं की गई है। लूटपाट की इस वारदात में भी रकम कितनी थी और कितने आरोपी इस वारदात में शामिल थे? इसकी तहकीकात जारी है।

यहां से शेयर करें