Noida: सेक्टर 137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट की तार टूटने के कारण बुजुर्ग महिला अंदर फंस गई। जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पारस टियारा सोसाइटी के प्रबंधक को के साथ-साथ एओए अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़े: नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला, भेजे गए भिवानी
पुलिस ने बताया कि थाना 142 में श्रीमती सुशीला देवी के परिजनों ने लिखित शिकायत की। वे टावर नंबर 24 फ्लैट संख्या 803 में परिवार के साथ रह रही थी। इस मामले 1. अजय सिंह शेखावत, ए0एन सिक्योर डायरेक्टर 2. संतोष कुमार बराल, ए0एन सिक्योर डायरेक्टर, 3.मोनिका शर्मा, ए0एन सिक्योर प्रा0 लि0 फैसिलिटि मैनेजर 4. रमेश गौतम, प्रेजिडेन्ट पारस टियरा आपार्ट0 आनर्स 5. अनंग पाल चौहान, पारस टियरा अपार्टमेन्ट आनर्स एसोसिएसन वाईस प्रेजिडेन्ट 6. सुखपाल सिंह राणा, जनरल सेकेट्री AOA 7.नीतू सलार, ट्रिजरर AOA 8. थायसन क्रुप, लिफ्ट मैनुफ्रेक्चरर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।*