गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तबादला हो गया है। गौतम बुध नगर की नई कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बनाया गया है। लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी के पद पर तैनात थी। इसके अलावा नवगठित पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में भी पहले कमिश्नर की तैनाती कर दी गई है। गाजियाबाद में पहले कमिश्नर के रूप में अजय मिश्रा को जबकि आगरा में प्रीतिंदर सिंह को और प्रयागराज में रमित शर्मा को तैनाती दी गई है। गौतम बुध नगर मैं पहले कमिश्नर के रूप में आलोक सिंह के तैनाती हुई थी। उसके बाद से आलोक से नहीं कमान संभाल रहे थे। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को भी हटा दिया गया है। आलोक सिंह और ए सतीश गणेश को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया है। अयोध्या के एसएसपी प्रशांत वर्मा को बहराइच का एसपी बनाया गया है बहराइच के एसपी केशव चैधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा के पद पर भेजा गया है।