ग्रेटर नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। जिसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन तैयारी कर रहा है। इसी बीच जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने रविवार को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों की महिलाओं से मुलाकात की। यह मुलाकात जेवर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, जहां विधायक ने महिलाओं के साथ भोजन किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। सभी परिवारों को उनके विकास का आश्वासन दिया।
बोलीं महिलाएं
इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट परियोजना से क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, जो गर्व की बात है। हालांकि, इसके साथ-साथ पारिवारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ढांचे में बड़े बदलाव भी आए हैं।
महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गति तेज होने की बात कही। उन्होंने सरकार से अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास को लेकर भी अपेक्षाएं व्यक्त कीं।
विधायक का बयान
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनके सुझाव मार्गदर्शक हैं और उनकी हर आवाज सरकार तक पहुंचेगी। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास की राह में किसी भी परिवार की भावना को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि नोएडा एयरपोर्ट केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि यह स्थानीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अहम है। इस दौरान सरिता देवी, सुमन देवी, वीना देवी, गीता देवी, नीरज देवी, पूनम देवी, सिमरन देवी, पुष्पलता देवी, दीपिका देवी, अर्चना देवी, अंजू देवी, मणिका देवी, लकी शर्मा, प्रियंका देवी, राधा रानी, रीता सिंह, ज्योति देवी और कमलेश देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।

