Noida: । भारतवर्षीय ब्रह्मण महासाभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा के चिटहेडा स्थित निवास पर रविवार को ब्रहमाण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खराब माहौल में कैसे सुधार किया जाए को लेकर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि सबसे बड़ी समस्या आए दिन लडका और लड़की के शादी के बाद होने वाले संघर्ष को कैसे रोका जाए। बच्चों को कैसे समझाया जाए, हमारे समाज में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। कहीं लड़के गलती पर, कहीं लड़की की गलती पर और संरक्षक बाप सपोर्ट करते हैं । जिससे समाज का माहौल खराब होता जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं को कैसे हल किया जाए। समाज के जिम्मेदार बैठकर समस्याओं को हल करने में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश माहामंत्री परमानंद शर्मा, जिला माहामंत्री मास्टर राम कुमार शर्मा, मास्टर रविंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा भोगपुर , ज्ञानेंद्र शर्मा खटाना, जयप्रकाश शर्मा धूम खेड़ा गांव के कई जिम्मेदार लोग जो लड़की पक्ष के थे मौजूद रहे।