Noida: टैक्स चोरी करने वाले रियल एस्टेट प्लेयर्स पर इन्कम टैक्स की टेढ़ी नजर

Noida: इंकमटैक्स डिपार्टमेंट लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रहा है जो रियल एस्टेट मार्केट में बड़े लेवल पर कैश लेन देन करते हैं। ऐसे लोगों पर विभाग की पैनी नजर है। सूत्रों के अनुसार कई बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट इंकमटैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर हैं। विभाग उनकी वित्तीय गतिविधियों और लेनदेन की गहन जांच कर रहा है। इस कार्रवाई के दायरे में वे लोग भी आ सकते हैं जिन्होंने बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स में धन लगाया या अन्य तरीकों से रुपये का लेनदेन किया है।

कैश लेनदेन का खुलासा
इंकमटैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान कई मामलों में यह पता चला है कि बिल्डर्स फ्लैट की बड़ी रकम कैश में लेते हैं। यह टैक्स चोरी का प्रमुख जरिया बन चुका है। नकद लेनदेन को छिपाने के लिए कागजी दस्तावेजों में हेरफेर और फर्जी सौदे दिखाने की प्रवृत्ति पाई गई है। बताया जा रहा है कि विभाग न केवल बिल्डर्स के खातों की जांच कर रहा है, बल्कि उन खरीदारों की भी पड़ताल करेगा जिन्होंने बड़ी मात्रा में काला धन खपाने की संभावना है। इंकमटैक्स डिपार्टमेंट यह जानने का प्रयास कर रहा है कि किस तरह से प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाया गया और उसकी प्रकृति क्या थी।

अघोषित संपत्तियां भी उजागर

बता दें कि आयकर विभाग ने बिल्डर्स पर शिकंजा कसा हो। विभाग समय-समय पर रियल एस्टेट सेक्टर में टैक्स चोरी की जांच करता रहा है और कई मामलों में सफलता भी हासिल की है। हाल ही में कुछ बिल्डर्स के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्तियां उजागर हुई थीं।

 

यह भी पढ़े : Noida: प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर चोरी छिपे अवैध निर्माण, कई लोगों पर एफआईआर

यहां से शेयर करें