Noida:मासिक धर्म चक्र के दौरान ये सावधानी बरती तो नही होगीं बीमार
1 min read

Noida:मासिक धर्म चक्र के दौरान ये सावधानी बरती तो नही होगीं बीमार

Noida: गांव निठारी स्थित बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सखा एक पहल और युवा क्रांति सेना के द्वारा मासिक धर्म जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता सारा वर्मा और वानी गुप्ता रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्राओं ने मासिक धर्म चक्र के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय की जानकारी ली और लिकोरिया जैसी बीमारी के उपचार के बारे में भी जाना। इस अवसर पर छात्राओं को डायमंड बुक द्वारा मासिक धर्म के विषय पर लिखी गई कॉमिक्स भी बच्चों को दी गई। सारा वर्मा ने बताया की मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसके बारे में निसंकोच बात होनी चाहिए। अगर आप लोग खुलकर बात नहीं करेंगे तो आप अपनी आने वाली पीढ़ियों की झिझक को किस तरह से मिटायेंगे।

यह भी पढ़े : एमबीबीएस की फर्जी डिग्री से महिलाओं को बनाता था बेफकूफ, रचाई कई फर्जी शादियां

वानी गुप्ता ने कहा की महवारी कोई अपराध नहीं है, जो हम दूसरो से छुपाएं या डरें। यह हमारे जीवन का हिस्सा है। इस अवसर पर सखा एक पहल की अध्यक्षा विभा चुघ, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेश अंबावता ने महिलाओं और छात्राओं को ऐसी तमाम बीमारियों के उपचार के लिए महीने में दो दिन मेडिकल कैंप के आयोजन और जल्द ही इन बीमारियों के उपचार में प्रयोग होने वाली महंगी दवाइयों का दवा बैंक खोलने का भी निर्णय लिया जहां से वह सभी निःशुल्क दवाइयां ले सकेंगी।

यहां से शेयर करें