Noida: टल्ली मिले तो आपके खर्चे पर घर तक पहुंचाएगी पुलिस

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान जो लोग अत्यधिक शराब पीकर टल्ली हो जाते हैं, उनका इलाज पुलिस करेगी। पुलिस व्यवहार तो अच्छा रखेगी लेकिन आपको बदहवास अवस्था में उठाकर आपके घर तक पहुंचाएगी। इसके लिए करीब 200 पुलिस अफसर और कर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेगी ताकि जो महिलाएं दारू पीकर हंगामा करती हैं। उन्हें कंट्रोल किया जा सके इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग मॉल के प्रबंधकों के साथ बैठक की है। सबसे अधिक पब और बार ग्लेरिया गार्डन में है। कुल 26 पब और बार इस मॉल में है, जबकि डीएलएफ में तीन है। सेक्टर 18 में 11 है लॉजिक मॉल में 5 पर और बार बने हैं। क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर पब और बार मालिकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जीआईपी के गले रिया मॉल में सबसे ज्यादा भीड़ होने की आशंका है। पुलिस यहां आस-पास ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी और देखेगी कि यदि कोई व्यक्ति अधिक शराब पीकर लड़खड़ा रहा है, तो उसको उसी के खर्चे पर घर छोड़कर आएगी यहां प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई जाएगी। किसी की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस तत्काल उसे अस्पताल लेकर जाएगी। ड्रग्स बेचने और पीने वालों पर भी पुलिस ने पैनी नजर रखी है यदि किसी बार में ड्रग्स की सप्लाई मिली तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें