Noida: खुद को रिटायर्ड डीएसपी बताकर बेच देता था सरकारी जमीन, करोड़ों रुपये की ठगे के राज खुले

Noida: खुद को रिटायर्ड डीएसपी बताकर करोड़ों की सरकारी जमीन बेचने वाले का राज खुल चुका है। पुलिस को दावा है कि दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली फेज 3 पुलिस ने गढ़ी चैखंडी से इस व्यक्ति को पकड़ा है। बताया गया है कि आरोपी ने नोएडा से लेकर एनसीआर के कई शहरों में सरकारी जमीन को बेचा है। पुलिस उन सरकारी जमीनों का पता लगा रही है जिनकी बिक्री आरोपी ने की है। पुलिस इसके साथी प्रॉपर्टी डीलरों का भी पता लगा रही है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कोतवाली फेज 3 पुलिस ने सरकारी जमीनों को बेचने वाले आरोपी गढ़ी चैखंडी निवासी शंभूनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया है। शंभूनाथ मिश्रा (55) पहले दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था। शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। बाद वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा और अपने आप को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर अन्य प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क किया। आरोपी ने नोएडा व एनसीआर की डूब क्षेत्र की जमीन और नोएडा प्राधिकरण की अधिगृहीत जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने लगा और अपने साथियों के साथ बेचने लगा। इन जमीनों का अन्य जनपदों से जीपीए कराकर बेच देता था। वह खुद सामने नहीं आता था। साथियों को आगे रखता था। साथियों को ही जमीन का असली मालिक बनाकर मोटी रकम वसूल कर आर्थिक लाभ कमाता था। कभी भी जब कोई फर्जीवाड़े की शिकायत करने आता था तब खुद को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर बात करता था और सिविल का केस बताकर टरका देता था।

जगमोहन ने की थी शिकायत
दरअसल, नोएडा पुलिस से जगमोहन ने शिकायत की थी कि गढ़ी चैखंडी गांव में जमीन देने के नाम पर उसके साथ 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले की जांच में पहले दूसरे प्रॉपर्टी डीलरों के बारे में पता चला। जांच आगे बढ़ी तब शंभूनाथ मिश्रा का नाम सामने आया। पता चला कि यह सेक्टर-121 में प्रॉपर्टी डीलर संजय शर्माके साथ काम करता है। इसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया।

 

 

यह भी पढ़े : Bulandshahr: सिकंदराबाद में इस कंपनी से हुआ गैस रिसाव, दो की मौत, मचा हड़कंप

यहां से शेयर करें