क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा ने लोकसभा में अपने क्षेत्र नोएडा ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र मे जो करोडों लोग आसियाना की तलाश में बिल्डर -बायर्स के जाल में फस गये है। उसमें एक मध्यम वर्गीय परिवार अपने जीवन की कमाई लगा चुके हैं। 25 प्रतिशत बिल्डर जेल जा चुके है या जेल जाने की कगार में है लेकिन उन बायरों की समस्या आज भी जस की जस है। वो बैंक का ब्याज भी दे रहें है और घर का किराया भी, पजेशन भी नही मिल रहा है रेरा का गठन सरकार ने किया ह,ै लेकिन उनके माध्यम से भी उनका समाधान नही हो रहा है। बहुत सारे परिवार पीडित है। सरकार कोई उचित कदम उठाकर उन बायरों को बचाएं और उनके हितों का संरक्षण करें।