Noida:नही चलेगे जनरेटरः दे दो 24 घंटे बिजली, उर्जा मंत्री को लिखा पत्र
1 min read

Noida:नही चलेगे जनरेटरः दे दो 24 घंटे बिजली, उर्जा मंत्री को लिखा पत्र

Noida: 15 मई से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल से चलने वाले जनरेटरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगने जा रहा है। नो पावर कट जोन होने के बावजूद नोएडा, ग्रेटर नोएडा,यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक क्षेत्र आदि के उद्योग अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों के सामने रोजाना पांच से छह घंटे कटौती का विकल्प सिर्फ जनरेटर सेट ही हैं। ऐसे में फैसला लागू होने पर 20 हजार से ज्यादा उद्योग प्रभावित होना तय माना जा रहा है। यइि 24 घंटे बिजली दी जांगी तो जनरेटर नही चलेगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उद्योगों के अलावा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में में 40 से 50 हजार जनरेटर सेट लगे होने का अनुमान है। ऐसी बहुत इकाइयां हैं, जिनमें आज भी पुराने डीजल जनरेट सेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। छोटी औद्योगिक इकाइयों में कम से कम 17 केवीए क्षमता तो बड़ी इकाइयों में 4000 केवीए क्षमता तक के एक या इससे अधिक जनरेटर सेट चल रहे हैं।

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी में भाई-भतीजावाद या जाति नही बल्कि काबलियत चलेगी!

 

हर साल अक्तूबर में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होता है। इस बार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशानुसार 15 मई के बाद दोहरे ईंधन से चलने वाले जनरेटरों का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। डीजी सेट में 70 प्रतिशत प्राकृतिक गैस और 30 प्रतिशत डीजल के प्रयोग की स्वीकृति होगी। तय समयसीमा के बाद डीजल जनरेटर चालू हालत में मिलने पर 50 से अधिक टीमें जनरेटरों को सील करने और उद्योगों को बंद कराने की कार्रवाई करेंगी। साथ ही, दोहरे ईंधन की व्यवस्था करने तक पांच हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। हजारों की संख्या में उद्यमी-व्यापारियों के लिए इतने कम समय में पीएनजी से चलने वाले जनरेटर खरीदना और पुराने जनरेटरों को दोहरे ईंधन में तब्दील करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने ये मांग उर्जा मंत्री के समक्ष पत्र लिखकर रखी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नहाटा ने बताया कि जिले में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। कोई उद्यमी जनरेटर चलाकर महंगी बिजली लेना नहीं चाहता, लेकिन गर्मियों में चार से छह घंटे की बिजली कटौती के बीच मजबूरी में जनरेटर चलाने पड़ते हैं।

यह भी पढ़े : अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से पहले दिया गुरूद्वारे में प्रवचन,कहा ये शुरूआत
उन्होंने कहा कि अधिकांश औद्योगिक सेक्टरों में गैस की आपूर्ति है, लेकिन उद्यमियों को पुरानी व्यवस्था बदलने में समय लगेगा। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने में उद्यमी तैयार हैं। कम से कम क्षमता के डीजी सेट को डीजल से गैस बदलने में 4 से 5 लाख रुपये खर्च आता है। अधिक क्षमता पर यह खर्च कई गुना बढ़ जाता है। गैस आधारित जनरेटर को बढ़ावा देने के लिए सरकार को योजना बनानी चाहिए। हर साल जनरेटर चलाने पर पाबंदी से उद्योगों को भारी आर्थिक क्षति की शिकायत की जाती रही हैं। इसके बावजूद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समय रहते विद्युत निगम अपनी ढांचागत सुविधाओं में सुधार कर लेता तो उद्योगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। वही -बिजली कटौती से निपटने के लिए बिजली की मौजूदा लाइनों के साथ नई लाइन डालने का काम किया जाना चाहिए, ताकि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का दूसरा विकल्प भी सुचारू रहे।

यहां से शेयर करें