Noida: 2000 के नोट 500 में बदलने वाला गिरोह सक्रिय! 45 लाख रुपये मिले
Noida: 2000 रुपए के नोट आरबीआई ने चलन में बंद करने की तिथि की घोषण की तब से आम जनता के बीच हड़कंप मच गया है। शुरुआत में लोगों ने बैंकों की लाइन में लगकर नोट बदलवाएं तो किसी ने अपने खाते में ही जमा कर दिए। नोएडा आसपास के इलाकों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो 2000 के नोट 500 में बदलवाने का काम कर रहे हैं। थाना सेक्टर 113 पुलिस ने ई रिक्शा को चेकिंग के दौरान रौका तो उसमें बैठे व्यक्ति से 45 लाख रुपए बरामद किये गए है। ऐसा लगने लगा है कि पुलिस भी अब अंतरयामी हो गई है जो पता चल गया कि ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के पास 45 लाख है।
यह भी पढ़े : Rajasthan: पीएम के प्रोग्राम में सीएम का भाषण हटाने पर बढा विवाद
नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पुलिस चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला है। पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। लेकिन अब पता चला है कि यह 2000 के नोट 500 रुपए में बदलवाने का काम कर रहा था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि यह 45 लख रुपए किसके हैं।