Noida: शराब पीने विवाद में दोस्त पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Noida:  सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव छिजारसी में शुक्रवार दोपहर होली के मौके पर शराब पी रहे एक दोस्त ने विवाद के बाद दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि बिहार के जिला मुजफ्फरपुर निवासी राम प्रवेश सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। एक अन्य कंपनी में जिला गोरखपुर निवासी गोरख काम करता है। दोनों छिजारसी गांव की गली नंबर पांच में एक ही भवन में किराए के कमरों में रहते हैं। शुक्रवार दोपहर दोनों पास के ही एक खाली प्लॉट में शराब पी रहे थे। राम प्रवेश ने गोरख पर अधिक शराब पीने के लिए दबाव बनाया। उसने जबरन ग्लास में शराब परोसकर गोरख को दी। गोरख ने ग्लास में भरी शराब को गुस्से में फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। गोरख के अधिक नशे में होने का फायदा उठाकर राम प्रवेश ने जमीन पर डालकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद दोनों अपने-अपने कमरे पर चले गए। राम प्रवेश ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब तीन बजे जब गोरख के कमरे के निकट बने शौचालय की तरफ गया तो पीछे से गोरख ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। चाकू राम प्रवेश के गर्दन पर लगा और वह घायल हो गया। आरोपी मौके से भाग गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गोरख को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उ से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

यह भी पढ़े : पंजाब में AAP के तीन साल का शासन झूठ, बेईमानी और विफलता का प्रतीक है: बलबीर सिद्धू

यहां से शेयर करें