Noida । सेक्टर-63 थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से एक सप्ताह के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी।
गाजियाबाद के लोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन सेक्टर-63 स्थित 25 फुटा रोड पर रहती है। बीते माह शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय बेटी बुआ के घर आई थी। एक अगस्त को वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, एक भी बच्चा बिना इलाज के अस्पताल से वापस न जाए
परिजन के मुताबिक दिल्ली के दयालपुर का दीपेश अक्सर किशोरी से बात करता था। आशंका है कि वही किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने दीपेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, बहलोलपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दो अगस्त की दोपहर 12 बजे से लापता है। वह थोड़ी ही देर में पड़ोस से वापस आने की बात कहकर घर से निकली थी। साथ ही छिजारसी कॉलोनी के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई की रात आठ बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी और पड़ोसी की 14 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गईं। परिजनों ने सुरेश नाम के युवक पर किशोरियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरियों के सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है।