कोनरवा नोएडा चैप्टर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। प्रथम बैठक सेक्टर 27 स्थित कोनरवा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पीएस जैन द्वारा की गई। कोनरवा नोएडा के संयोजक ब्रिगेडियर अशोक हक ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही कोनरवा नोएडा चैप्टर द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों एवं को कोनरवा की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। वर्तमान में नोएडा की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें मुख्य तौर पर स्ट्रीट डॉग, पीने के पानी एवं यातायात प्रणाली को दुरुस्त करने आदि पर विचार विमर्श कर उपस्थिति पदाधिरियों से सुझाव लिए गए। अधिकारियों से मिल कर इन समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन देने की पर सहमति जतायी।
कोनरवा नोएडा चैप्टर की नव गठित कार्यकारिणी
अध्यक्ष – पी एस जैन, संयोजक – ब्रि. अशोक हक, कोऑर्डिनेटर- मनीष शर्मा, सह-संयोजक- भारत भूषण वलेचा, श्रीमती किरण भारद्वाज, सुधीर सूद, सचिव-लोकेश कश्यप, मीरा हेमंत, गिरीश कपूर, मुकुल वाजपेयी, कोषाध्यक्ष -रविंदर अहलुवालिया, संयुक्त सचिव -दीपक शंखधर, नीरू आहूजा, विक्रम सेठी, एम सी भारद्वाज, महेंद्र कटारिया, सुप्रिया चक्रवर्ती, है।