Noida Flower Show: प्रदूषण पर काबू पाने को सीईओ का है ये प्लान
Noida Flower Show:नोएडा प्राधिकरण और होटीकल्चर सोसायटी की ओर से तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन कराया जा रहा है। आज इसका विधिवत रूप से उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने किया। फ्लावर शो नोएडा स्टेडियम में चल रहा है। यहां फ्लावर शो के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह भी पढ़े:Noida News: आग ने दर्जनो परिवारों के सिर से छीन ली छत
Noida Flower Show:इस मौके पर प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, अन्य शहरों की अपेक्षा नोएडा में हरियाली अधिक है। लेकिन इसे और भी सुधारने की कोशिश हो रही है उन्होंने कहा कि फ्लावर शो 2 साल बाद हो रहा है। इसमें कुछ कमियां ह,ैं लेकिन अगले साल सभी कमियों को सुधारा जाएगा।
जय हिंद जनाब से बातचीत करते हुए रितु माहेश्वरी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम शहर में अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाएं और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, ऐसे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिससे कि उसे कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार के फूल की प्रदर्शनी की जा रही है। यह फ्लावर शो बेहतरीन है, लेकिन जिस तरह से चंडीगढ़ में फ्लावर शो का आयोजन होता है। उसे सीख लेते हुए यहां भी उसे इंप्लीमेंट किया जाएगा। इस मौके पर प्राधिकरण की ओएसडी वंदना, ओएसडी कुमार संजय डॉक्टर अविनाश त्रिपाठी के साथ-साथ उद्यान विभाग के डायरेक्टर महेन्द्र प्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार और साथ-साथ वर्क सर्कल प्रभारी भी मौजूद रहे।
विभिन्न प्रकार की प्रजातियां हैं मौजूद
Noida Flower Show:नोएडा स्टेडियम में चल रहे फ्लावर शो में विभिन्न प्रकार की फूलों की प्रजातियां मौजूद है। इसके लिए विभिन्न सोसाइटी और प्राधिकरण की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है दर्जनों प्रकार की फ्लावर मौजूद है यदि आप देखेंगे तो मन मुक्त हो जाएगा।