Noida। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार ने बुधवार को फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा में ऑनलाइन एनओसी प्रक्रिया को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भवन स्वामियों के सामने आ रही समस्याओं का मार्गदर्शन किया गया और सभी भवन स्वामी/प्रबन्धकों को विषेश रूप से अवगत कराया कि ऑनलाइन आवेदन करके स्वयं फायर सर्विस से एनओसी प्राप्त कर सक ते हैं।
यह भी पढ़े : झमाझम बारिश के बीच अता की गई बकरीद की नमाज
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लोगों को ऑनलाइन एनओसी आवेदन क प्रक्रिया के बार ेमें समझाया गया। बताया कि यदि कोई समस्या आती है तो, अग्निशमन अधिकारी अथवा मुख्य अग्निशमन अधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय समय में सदैव उपलब्ध हैं। इस मौके पर आईआईए, एनईए, एमएसएमई,आईएमए एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।