Noida Fire: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, खाली कराई गई बिल्डिंग

Noida Fire:

Noida Fire: नोएडा के लॉजिक्स मॉल (Logix Mall) में शुक्रवार को आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये आग मॉल में कपड़ों के एक शोरूम में लगी है. यह आग थाना सेक्टर 24 के लॉजिक्स मॉल में लगी है. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है. अभी तक आग से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Noida Fire:

जानकारी के मुताबिक, लाजिक्स मॉल के अंदर एक दुकान में आग लगी है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर है। मॉल में धुआं भर गया है, जिसे निकाला जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, पहले 5 गाड़िया मौके पर पहुंची थीं बाद में 5 और गाड़ियों को बुलवाया गया. आग लगने की यग घटना सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर हुई. जानकारी के मुताबिक मॉल में एक शोरूम के अंदर AC में आग लग गई थी. नगीनत ये रही कि इस घटना में कोई भी हलाहत नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं.

Noida Fire:

धुंए के चलते सांस लेने में होने लगी दिक्‍कत​
आग लगने के बाद धुएं का इतना गुबार उठ गया कि लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गई। धुंए की वजह से दिक्‍कत जब बढ़ने लगी तो फायर ब्रिगेड कर्मी को हेलमेट पहनना पड़ गया। फायर फाइटर्स ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Noida Fire:

यहां से शेयर करें