Noida Fire: लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, एक की मौत

Noida Fire: थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस दौरान एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया है।बैंक्वेट हॉल बडा होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर डीसीपी नोएडा, सीएफओ गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

तड़के साढे तीन बजे लगी आग
नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3ः40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : ठगों का हब बन रहा नोएडा: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा

यहां से शेयर करें