Noida: हुंडई के वेयर हाउस में भीषण आग लाखों का माल स्वाहा

Noida: सेक्टर 88 स्थित हुंडई के वेयरहउस में आज सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे वेयर हाउस में फैल गई, यदि उस वक्त अंदर कर्मचारी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां पहुंच गई। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बी-120 सेक्टर 88 में हुंडई का वेयरहाउस है। जहां पर गाड़ियां खड़ी होती हैं। आज सुबह यहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, यहां दो मंजिले चपेट में आ गई।

यह भी पढ़े : Greater Noida: पाकिस्तानी सीमा हैदर ने लगाएं हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे

गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस दौरान कंपनी में कोई वर्कर मौजूद नहीं था। पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई। जिस पर एफएसओ फेस टू और फायर स्टेशन का पूरा स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच गए। कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आज सुबह करीब 7ः30 बजे लगी थी। वेयरहाउस के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने ही यहां आग लगा दी।

यहां से शेयर करें