Noida: पत्नी और “वो” से तंग आकर पति ने की सुसाइड, FIR

Noida । पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली। मृतक की मां की शिकायत पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित कुल चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुल्तानपुर गांव की सीमा ने बताया कि उनके बेटे प्रवेश की शादी तीन दिसंबर 2022 को मेरठ की तनु के साथ हुई थी। शादी के बाद तनु अपने प्रेमी यश से बात करती थी।

यह भी पढ़े : कुछ नोएडा तो कुछ लखनऊ में अफसरो से मिल रहे किसान, ये है पूरा मामला

 

कई बार मना करने के बावजूद भी तनु नहीं मानी तो प्रवेश ने सारी बात उसको बताई। उसने जब बहु से इस बारे में पूछा तो उसने डरा धमकाकर चुप करा दिया। इसके बाद यश ने प्रवेश को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पत्नी का किसी दूसरे से अवैध संबंध होने के चलते प्रवेश परेशान रहने लगा। इस बीच उसने तनु की बुआ को इस बारे में बताया था, लेकिन बात नहीं बनी। 24 फरवरी 2023 को तनु और उसकी बहन पायल ने सीमा के पति और बेटे प्रवेश के साथ लड़ाई की। पायल प्रवेश को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर तनु को अपने साथ ले गई। तनु अपने गहने और कपड़े भी साथ ले गई। आरोप है कि फोन पर तनु ने प्रवेश से कहा कि वह अब यश वर्मा के साथ ही रहेगी। इससे आहत होकर प्रवेश ने 24 फरवरी को ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में तनु, उसके प्रेमी यश, बहन पायल और बुआ रूबी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

यहां से शेयर करें