Noida Expressway: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने अपने काफिले के साथ बुधवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
सर्वप्रथम सीईओ का काफिला सेक्टर 16 ए प्रवेश द्वार पर पहुंचा यहां एक्सप्रेस वे एरिया के 10 किलोमीटर तक क्षेत्र का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एपीजे स्कूल के पास निर्मित ड्रेन की ऊंचाई अत्यधिक पाई गई, उस ऊंचाई को कम करते हुए 150 से 200 एम एम तक रखने के निर्देश दिए। साथ ही एक्सप्रेसवे पर पूर्व में किए गए निरीक्षण के अनुसार उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा का संपूर्ण पेंटिंग आदि सौंदर्य करण कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश वर्क सर्किल 9 एवं 10 को दिए। साथ ही उनका काफिला महामाया फ्लाईओवर के पास एनटीसी द्वारा बनाए गए अनावश्यक स्टोर को निर्मित पाया, जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही एक विज्ञापन यूनिपोल भी जर्जर हालत में दिखाई दिया, उसे भी हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 44 की और जाने वाली सड़क पर रात्रि में अंधेरा रहना पाया गया। वहां लाइट व्यवस्था कराई जाने सहित सेक्टर 38 ए के बस स्टैंड को बेहतर बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: UP News: किसानों के लिए राहत की खबर, 30 जून फसल बेच सकेंगे किसान