Noida Expressway: बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं देर रात करीब 1ः45 बजे ग्रेटर नोएडा के एक रेस्टोरेंट से काम करके लौट रहे 3 युवकों व एक युवती को आईसर कैंटर ने कुचल दिया। यह चारों बाइक पर सवार थे। 4 में से 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत काफी गंभीर बनी है। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 1ः45 बजे मोटरसाइकिल प्लेटिना यूपी 16 एक्यू 9466 पर सवार होकर शोभित पुत्र चंद्रपाल, भावना पुत्र विजय वीर, उसका भाई कौशलेंद्र उर्फ कौशल और सोनू पुत्र चरण सिंह रेस्टोरेंट्स से काम करके बरोला स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे।
यह भी पढे: Noida: सर्दी ढा रही सितम, मसूरी के तापमान तक गिरा पारा
यह चारों चाईफाई स्थित रेस्टोरेंट में काम करते हैं। यहां से निकलकर एक्सप्रेस वे से होते हुए चारों मोटरसाइकिल पर बरोला जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी मोटरसाइकिल करीब 1ः45 बजे एडवांट बिल्डिंग के पास पहुंची तो ग्रेटर नोएडा की तरफ से नोएडा की तरफ जा रहे फर्नीचर से लदे एक आईसर कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान भावना पुत्री विजय वीर 19 वर्ष व शोभित पुत्र चंद्रपाल उम्र 30 वर्ष को अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का इलाज शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है पुलिस ने फर्नीचर सेल्लादा आईसर कैंटर कब्जे में ले लिया है इस मामले में मृतक शोभित के बड़े भाई शिवकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।