नम आखों से नोएडा के उद्यमियों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
1 min read

नम आखों से नोएडा के उद्यमियों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

Noida News: देश के उद्योग जगत में एक नई क्रांति लाने वाले रतन टाटा का 86 वर्ष में निधन हो गया। देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज नोएडा एंटरप्रिनियोर्स असोसिएशन कार्यालय में उद्यमियों ने नम आँखों से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी।
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स असोसिएशन इसके अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि रतन टाटा जीने नी स्वार्थ भाव से शशी अपना जीवन देश के नाम कर दिया उन्होंने देश की तरक्की मैं बड़ा योगदान दिया इतना ही नहीं टाटा ग्रुप मैं देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया

ये उद्यमी रहे मौजूद

श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों उद्यमी मौजूद रहे मुख्य रूप से वीके सेठ हरीश जुनेजा कमल कुमार सुधीर श्रीवास्तव, आरएन जिंदल, संदीन विरमानी, आलोक गुप्ता, शरद चंद जैन, विरेन्द्र नरूला, रजन खुराना, पियूष मंगला, सुभाष जावा, इंद्रपाल खाडपुर, रमन वासन, हरिश कालरा, आरके सूरी, ओम प्रकाश, कुलदीप विर्क, प्रवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ईडी के निशाने पर आए नोएडा,ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमण

 

यहां से शेयर करें